MP News: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसी के चलते सरकार (MP News) पूरी तरह से जनता के काम में लगी हुई हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj ) की बात करें तो उनके प्रशासन को साफ निर्देश हैं कि जनता के हित में काम किया जाए और भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाए। इससे पहले भी सीएम शिवराज ने कई अधिकारियों को काम न करने के चलते सस्पेंड किया है। अब एक बार फिर सीएम शिवराज ने अपना रौद्र रूप दिखाया है और उन्होंने कलेक्टर को फटकार लगा दी।
गलत आंकडें
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली कलेक्टर को फटकार लगाई है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जनसेवा अभियान में आवेदनों के निराकरण प्रतिशत के गलत आंकड़े देने पर सीएम शिवराज सिंगरौली कलेक्टर से नाराज हो गए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सिंगरौली कलेक्टर ने जन सेवा अभियान 2.0 के निराकरण का 36 फीसदी बताया तो सीएम शिवराज बोले गलत आंकड़े न दें। दोपहर तक यह आंकड़ा 12 प्रतिशत था।
कलेक्टर कमिश्नरों को निर्देश
आपको बता दें कि सीएम शिवराज ने कलेक्टर कमिश्नरों को निर्देश दिए है कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम शिवराज ने साफ शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि नर्मदा में अवैध खनन नहीं चलेगा। नेता हो या अभिनेता अवैध खनन कोई नहीं करेगा। गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली एमपी बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के मामलो में जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। कई अफसरों पर सरकार कार्रवाई भी कर चुकी है। हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन को भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्तता के आरोप में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
ये भी पढ़े- MP Politics: अजय सिंह ने कहा, कुछ दिनों में होगा बड़ा सियासी धमाका
Comments (0)