मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। छिंदवाड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी चुनावी व्यवस्थाएं अमरवाड़ा में लागू कर दी है। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून हैं। नाम वापसी 26 जून तक होगी और 10 जुलाई को वोटिंग होगी।
इस विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 34 हजार 330 वोटर नए विधायक का चयन करेंगे। जिसमें 1 लाख 18 हजार 10 पुरुष वोटर हैं, जबकि 1 लाख 16 हजार 315 महिला वोटर्स हैं। कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव की स्थिति बनी है।
Comments (0)