TS Singhdev: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव (Minister TS Singhdev) ने वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों और प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) के डीन और अस्पताल अधीक्षक के साथ मैराथन बैठक कर मेडिकल कॉलेजों में अध्ययन-अध्यापन और इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 9 बजे से शाम 5 बजे तक OPD निर्धारित किया गया। जिसके लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पंजीयन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में चली बैठक में यह तय हुआ है।
संवेदनशील व्यवहार रखने के निर्देश दिए
रायपुर के नवीन विश्रामगृह में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन और अस्पताल अधीक्षकों के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) ने चर्चा की। इस बैठक के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) के विशेषज्ञों, डॉक्टरों और अन्य स्टॉफ को मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ संवेदनशील व्यवहार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) से संबद्ध सभी अस्पतालों में सभी तरह की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में रखने के लिए कहा जिससे किसी भी मरीज को बाहर से दवा न खरीदना पड़े। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों के कार्यों और व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक हर माह आयोजित करने के निर्देश दिए। चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर., संचालक डॉ. विष्णु दत्त और CGMC के प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा भी मौजूद थे।
क्लेम करने के मामलों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) ने IPD उपचार की राशि डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत क्लेम करने के मामलों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 9 मेडिकल कॉलेजों ने एक लाख 95 हजार 70 IPD इलाज के मामलों में से एक लाख 18 हजार 832 प्रकरणों में क्लेम प्राप्त करने की कार्रवाई की है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) ने इसमें आ रही दिक्कतों को दूर करने अस्पताल स्टॉफ में समुचित प्रशिक्षण के निर्देश भी दिए।
नए कॉलेजों का भवन निर्माण
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) ने सभी मेडिकल कॉलेजों के छात्रावासों में छात्रों के लिए सुविधाएं बढ़ाने और व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने को कहा उन्होंने कांकेर, महासमुंद और कोरबा के नए कॉलेजों में भी यूजी विद्यार्थियों के साथ ही PG छात्रों के लिए भी छात्रावास निर्माण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नए कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया जल्दी पूरी कर तत्काल काम शुरू करने को कहा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बैठक में सभी मेडिकल कॉलेजों की वित्तीय, मानव संसाधन और उपकरणों की जरूरत के बारे में भी जानकारी ली।
Comments (0)