मध्य प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर वन आया था। अब यातायात में नियमों के पालन में भी अव्वल आने की तैयारी में लग गया है। प्रदेश में आबादी और गाड़ियों के सबसे ज्यादा घनत्व वाले शहर इंदौर में यातायात के बिगड़े ढर्रे को सुधारने के लिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इस प्रयोग के तहत पुलिस ने 200 महिला कांस्टेबल को प्रमुख चौराहों की कमान सौंपी है।
स्वच्छता में अव्वल आने के बाद अब इंदौर के यातायात व्यवस्था को सुधारने की कोशिश की जा रही है। जिसके तहत 200 महिला कांस्टेबलों की तैनाती शहर के अलग-अलग चौराहों पर की गई है।
Comments (0)