CG NEWS : भानूप्रतापपुर
क्षेत्र से गुजरने वाले एकमात्र हाईवे लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। काम को लेकर मिल रहे बारंबार आश्वासनों के लॉलीपॉप से आहत लोगों के सब्र का बांध टूट गया है और एक बार फिर लोग सड़कों पर उतरकर भानूप्रतापपुर के बाबा सतराम शाह चौक पर कल 24 नवंबर शुक्रवार को चक्का जाम करने जा रहे है।
धूल से सन गया पूरा क्षेत्र
सबसे बड़ी बात यह है कि इस सड़क में गुजरने वाले राहगीरों को खासकर दो पहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर एक भी बड़ी गाड़ी आगे से गुजर जाती है तो लगभग 5 मिनट तक सामने कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता है जिससे दुपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं सुबह से लेकर रात तक धूल का अंबार ही नजर आता है जिसमें आज तक ना तो जिले के आला अधिकारी और ना ही संबंधित विभाग शिकायतों के बावजूद कोई भी कार्यवाही करती दिखी है जो सक्षम अधिकारियों के पद पर एक बहुत बड़ा सवाल है।
Read More: CG NEWS : CM भूपेश बघेल सपरिवार पहुंचे खेत | लुआई को अंतिम रुप देते हुए बढ़ौना रस्म का निर्वहन किया....
Comments (0)