निरस्त की जाने वाली ट्रेने
01885 बीना-दमोह अनारक्षित एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक और 01886 दमोह-बीना अनारक्षित एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक और 22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 5 से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 6 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी
मार्ग परिवर्तन और रद्द की जाने वाली गाड़ियां
(11071) एलटीटी-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी तथा 7 से 9 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
(11072) कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए जाएगी तथा 7 से 9 दिसंबर तक रद्द रहेगी। वहीं, (11601/11602) बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल को बहाल कर दिया गया है।
Comments (0)