मध्य प्रदेश की चर्चित आईएएस अधिकारी सोनिया मीना की एक बार फिर से फील्ड में तैनाती हो गई है। छतरपुर में माफियाओं पर कार्रवाई कर चर्चा में आईं, सोनिया मीना ने पूरे प्रदेश में अपनी अलग छवि बनाई थी। एक समय में माफिया इनके नाम से थर्राते थे। माफियाओं के बीच खौफ का दूसरा नाम सोनिया मीना का होता था। वहीं, सोनिया मीना कुछ दिनों से मंत्रालय में पोस्टेड हैं। चुनाव से पहले मऊगंज कलेक्टर के रूप में उनकी पोस्टिंग हुई थीं। लेकिन काम संभालने से पहले ही सरकार का आदेश बदल गया गया था।
कड़क आईएएस अफसर सोनिया मीना को मोहन सरकार में नई जिम्मेदारी मिली
Comments (0)