हाल ही में मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हुई घटनाएं देखने मिली हैं। जिस पर राज्य की राजनीति भी गरमा गई हैं। जहां कांग्रेस लगातार प्रदेश की बाजेपी सरकार पर आदिवासी विरोधी बता रही हैं और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हैं। इसी सिलसिले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज राज्य के राज्यपाल से मुलाकात की हैं।
कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात
मप्र में लगातार हो रहे है आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कांग्रेस के आदिवासी विधायकों ने राज्य के राज्यपाल से मुलाकात की हैं। मुलाकात के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, मप्र में लगातार हो रहे है, आदिवासियों पर अत्याचार। रोजाना नए मामले आ रहे हैं सामने। कमलनाथ ने बताया कि, राज्य में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया है।
सीधी की घटना ने प्रदेश को देशभर में शर्मसार किया है
पीसीसी चीफ ने आगे यह भी बताया कि, प्रदेश में लगातार आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं। सीधी की घटना ने प्रदेश को देशभर में शर्मसार किया है। इसी सिलसिले में हमने राज्यपाल से मुलाकात की है। हमने राज्यपाल से कहा है कि, आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए वे खुद आगे आएं, खुद आदिवासी वर्ग से आते हैं। उन्होंने बताया कि, हमने मांग की है कि, आगे आकर आदिवासियों की रक्षा के लिए कदम उठाएं।
Comments (0)