Vending Machines: जिस तरह से लोगों की जरूरतों के लिए जगह-जगह पर पैसे के लिए ATM मशीन, पानी के लिए वाटर प्यूरीफाईमशीन, मेट्रो स्टेशन पर खाने की वेंडिंग मशीन उपलब्ध है। वैसे ही अब जगह-जगह पर महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड (sanitary pads) की वेंडिंग मशीन (vending machines) की व्यवस्था उपलब्ध होने जा रही है। कई बार महावारी (Menstruation) के चलते महिलाओं को समय पर सेनेटरी पैड ना उपलब्ध होने के कारण बहुत सी परेशानियों और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। अब इसी को देखते हुए यह सुविधा महिलाओं के लिए शुरू कराई जा रही है।
5 रुपए में मिलेगा सेनेटरी पैड
ये सुविधा अब उत्तराखंड (Uttarakhand) और लखनऊ (Lucknow) के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी शा. कन्या स्कूल और अस्पतालों के साथ साथ सार्वजनिक जगह पर शुरू की जाएगी। फरवरी के महीने से शहर के 50 से अधिक शासकीय स्कूल-कॉलेजों व अस्पतालों में सैनेटरी वेंडिंग मशीन लगेगी। जैसे ही आप मशीन में 5 रुपए का सिक्का डालेंगे वैसे ही आपको पैड मिल जाएगा। इसके साथ ही अगले चरण में रैन बसेरा, बस स्टैंड जैसी जगहों भी चिह्नित किया जाएगा। जहां पर ये सुविधा शुरू की जाएगी।
मशीनों का मेंटेनेंस भी किया जाएगा
इस बारे में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने आगे बताया कि विधानसभा क्षेत्र-3 में हर सार्वजनिक स्थानों पर ये मशीन उपलब्ध होगी। फिलहाल 8 से 10 शासकीय कॉलेज, लगभग इतने ही स्कूल और अस्पताल भी शामिल हैं। 100 सैनेटरी पैड क्षमता वाली इन मशीनों का मेंटेनेंस भी किया जाएगा, जिससे मशीनों में दिक्कत ना आएं।
सस्ती सेनिटरी पैड उपलब्ध कराना उद्देश्य
महिलाओं और बालिकाओं तक सस्ती सेनिटरी पैड (sanitary pads) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य के स्कूलों में सेनेटिरी वेंडिंग मशीन लगाने फैसला किया गया है। प्रथम चरण में इसे प्रदेश के विभिन्न जिलों के बारह बालिका विद्यालयों में लगवाया जा रहा है और आगामी फरवरी महीने से इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। ताकि किसी भी महिला और बच्ची को पीरियड्स की वजह से शर्मिंदा न होना पड़े।
अभी इन जगहों पर लगेगी मशीन
- सभी शा. कन्या स्कूल
- शा. अटल बिहारी कॉलेज
- शासकीय निर्भयसिंह कॉलेज
- शा. होलकर साइंस कॉलेज
- शा. संस्कृत महाविद्यालय
- पीसी सेठी, 7. एमटीएच, 8. हुकमचंद हॉस्पिटल
- एमजीएम मेडिकल कॉलेज
- शासकीय डेंटल कॉलेज
- शासकीय कन्या छात्रावास
- क्षेत्र-3 में निगम के महिला सार्वजनिक सुविधाघर
ये भी पढ़े- Digvijay Singh : दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर उठाया सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल
Comments (0)