रायपुर-Fourth list of Aam Aadmi Party candidates released, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी तैयारियाँ तेज हो गई हैं। आप पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व एक्टिव मोड़ में आ गई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारीकर दी है। चौथी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। रायपुर उत्तर विधानसभा से विजय गुरुबक्षणि को प्रत्याशी बनाया है। आरंग विस से परमानंद जांगड़े को
प्रत्याशी बनाया है। बिन्द्रानवागढ़ विस से भागीरथ मांझी को टिकट मिली है। रायगढ़ विस से गोपाल बापूड़िया को आप पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। खल्लारी विस से नीलम ध्रुव चुनाव लड़ेंगी। बलौदा बाज़ार विस से संतोष यदु को उम्मीदवार बनाया है।
Read More: CG NEWS : द्वितीय चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 70 विधानसभा में होगा द्वितीय चरण का चुनाव..,
Comments (0)