मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान पूरा होने के बाद से ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, राज्य में आगामी 3 दिसंबर को मतगणना होना अभी बाकी है, जिसमें जीत और हार का फैसला होगा। लेकिन, कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही प्रमुख सियासी पार्टियां राज्य में हुए ज्यादा मतदान को लेकर प्रभावित है और उनका मानना है कि मध्यप्रदेश में ज्यादा मतदान उनके प्रयास से ही संभव हो सका है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी जीत के दावों की आवाज भी बुलंद करना शुरु कर दिया है।
3 दिसंबर को होगा फैसला
कांग्रेस की माने तो राज्य में किसान, कर्मचारी, महिला और समाज के अलग-अलग वर्ग वर्तमान सरकार के कामों से ज्यादा खुश नहीं हैं, जिसके कारण अब जनता कांग्रेस को मौका देना चाहती है। इसलिए ज्यादा प्रतिशत में मतदान हुआ है और ज्यादा मतदान से राज्य में कांग्रेस के सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है, वहीं सत्ताधारी दल बीजेपी भी कांग्रेस से पीछे नहीं है। बीजेपी का मानना है कि शिवराज सरकार में हर एक वर्ग विशेष ध्यान रखा गया है जिसका परिणाम सुखद होगा। जनता बीजेपी को फिर से सत्ता की बागडोर सौंपने जा रही है।Read More: एमपी में बदला मौसम का मिजाज..! कई जिलों में सर्द हवाओं का कहर, बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका
Comments (0)