छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार अमरवाड़ा पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोड शो करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया। इसके बाद स्थानीय होटल में भाजपा पदाधिकारी की बैठक ली। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है। अब हमारी पहली प्राथमिकता जिले का विकास है। इसके लिए हम छिंदवाड़ा जिले में नए उद्योग धंधे स्थापित करने की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। उन्होंने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 की तैयारियों के संबंध में सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा और छिंदवाड़ा जिलों की पीसी ली।
विधानसभा उपचुनाव से पहले कमलेश शाह को चुनाव जीतने के बाद मंत्री बनाने का आश्वासन भाजपा के द्वारा दिया जा रहा था। वहीं आज कमलेश शाह की जीत के बाद जब मुख्यमंत्री अमरवाड़ा पहुंचे और पत्रकारों ने उनसे कमलेश शाह को मंत्री बनाने का सवाल किया। मुख्यमंत्री इस सवाल को टाल गए। उन्होंने कहा कि आने वाले दो ढाई साल में हमारी पहली प्राथमिकता छिंदवाड़ा का विकास है। आने वाले सालों में हमारी विकास की प्राथमिकता रहेगी। मुख्यमंत्री ने यह जवाब देकर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई संकेत नहीं दिए
मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। यहां से कांग्रेस से बीजेपी में आए कमलेश शाह ने चुनाव जीता है।
Comments (0)