मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर में बीते दिनों दिए एक ज्ञापन के दौरान भगवा आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर अब हिंदू संगठन खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते उन्होंने इस पर मामला दर्ज करने को लेकर एक ज्ञापन भी नगर पुलिस अधीक्षक को दिया है। इसके साथ ही सात दिन में कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
नगर के कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नेता फरीद काजी ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को एक ज्ञापन महामहिम के नाम सौंपा था। उसमें मांग की गई थी कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मस्जिद में तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। इस दौरान ज्ञापन देने आए लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की थी, जिसमें भगवा आतंकवाद शब्द का भी इस्तेमाल किया गया था।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर में 'भगवा आतंकवाद' शब्द के इस्तेमाल को लेकर हिंदू संगठन नाराज हैं। उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामला दर्ज करने की मांग की और सात दिन में कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
Comments (0)