मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक खदान के धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. यह खदान लगभग 20 फिट गहरी थी. इस हादसे में लभगग तीन लोग घायल हैं. जबकी एक मजदूर लापता है. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. ये घटना गोसलपुर थाना इलाके के कटरा रमखीरिया गांव की है. यहां पर मजदूर बरनू नदी के किनारे खदान से रेत निकाल रहे थे. सभी मृतक कटरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद से एक मजदूर अब भी लापता है जिसे खोजने की कोशिश जारी है. रेस्क्यू टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं, फिलहाल राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. जिन तीन मजदूरों की मौत हुई है उनमें से एक महिला भी है
जबलपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आई. यहां रेत की अवैध खदान धंसने से महिला समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Comments (0)