नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी हिल स्टेशन में पर्यटकों के लिए नई सुविधा शुरू होने वाली है। यहां के फेमस हिलटॉप बंगले को नया रूप दिया जाएगा। इसे होम स्टे बनाया जाएगा। इसमें पर्यटकों के लिए बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। मप्र पर्यटन विभाग पचमढ़ी में पर्यटकों के लिए सुविधा में विस्तार कर रहा है। बीते दो साल से बंद पड़े हिलटॉप बंगले के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण की पर्यटन विभाग ने योजना बनाई है। ब्रिटिश काल की इस इमारत को 4 करोड़ 52 लाख 48 हजार से संवारा जाएगा।
पर्यटन विभाग पचमढ़ी हिल स्टेशन के इस बंगले को होम स्टे के रूप में विकसित करेगा। इसके बाद पचमढ़ी आने वाले पर्यटक इस बंगले में रात्रि विश्राम कर सकेंगे। साथ ही होम स्टे की वजह से बंगले को देशी अंदाज में तैयार किया जाएगा जिससे यहां रुकने वाले पर्यटक स्थानीय संस्कृति और विरासत को करीब से देख और समझ सकें।
पचमढ़ी हिल स्टेशन के इस बंगले को होम स्टे के रूप में विकसित किया जाएगा। पचमढ़ी आने वाले पर्यटक इस बंगले में रात्रि विश्राम कर सकेंगे।
Comments (0)