छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में ठंड ने अचानक अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार घटते तापमान और बढ़ती शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरती है। इसी क्रम में बलरामपुर जिले में छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया गया। मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
कक्षा 1 से 12वीं तक सभी विद्यालय रहेंगे बंद
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार बलरामपुर जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे।
प्रैक्टिकल परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा असर
हालांकि स्कूलों में अवकाश रहेगा, लेकिन 10वीं और 12वीं की चल रही प्रैक्टिकल परीक्षाओं को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा। सभी शिक्षक और विद्यालय कर्मियों को स्कूल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षा प्रक्रिया बिना रुकावट के पूरी हो सके।
Comments (0)