मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की बम्पर जीत के बाद भाजपा आलाकमान लोकसभा चुनाव को तैयारी को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। कुछ दिनों पहले ही क्लस्टर प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में लगभग 4 घंटे बंद कमरे में पार्टी पदाधिकारी समेत अन्य नेताओं से वन-टू-वन चर्चा की थी। जिसमें कुछ नेताओं ने लोकसभा के लिए अपनी मजबूती से अपनी दावेदारी पेश की थी उसके बाद से ही जिले में लोकसभा प्रत्याशी को लेकर बाजार गर्म है। हालांकि यह तो भाजपा आलकमान ही तय करेगा कि लोकसभा के लिए योग्य उम्मीदवार कौन होगा। भाजपा नेतृत्व अब लोकल चेहरे पर दांव लगाती है या किसी बाहरी प्रत्याशी को मैदान में उतार कर किस्मत आजमाती है। क्योंकि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। कमलनाथ खुद इस सीट से 9 बार लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद के साथ अन्य विभागों के केंद्रीय मंत्री रह चुके है। जिनमें मात्र एक बार ही उन्हें सुंदर लाल पटवा से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से ही यह सीट कांग्रेस की रिजर्व सीट मानी जाती है। यह तो तय है कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को लेकर चौकाने वाले नाम पर मुहर लगा सकती है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की बम्पर जीत के बाद भाजपा आलाकमान लोकसभा चुनाव को तैयारी को लेकर मास्टर प्लान तैयार
Comments (0)