Ratlam: रतलाम जिले के जावरा में स्थित हुसैन टेकरी शरीफ (Hussain Tekri Jaora) पर मानसिक रोगी अपना इलाज कराने आते हैं। लेकिन व्यवस्थाएं दुरूस्त ना होने की वजह से यहां लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब आपको बता दें कि हुसैन टेकरी शरीफ सहित अन्य स्थानों पर मनोरोगियों के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था की जाएगी। हुसैन टैकरी में आने वाले मरीजों व स्वजनों के पंजीयन की व्यवस्था लागू करने के साथ ही काउंसिलिंग भी की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका के बाद पहल
सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका के बाद मिले दिशा निर्देशों पर बीतें दिनों कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में हुई थी। बता दें कि बैठक में नई व्यवस्था का स्वरूप तैयार किया गया। बैठक में बताया गया कि मनोरोगियों को जिन दवाइयों की आवश्यकता है, उसके लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
रोगियों को दवा और दुआ दोनों की जरूरत होती है
विशेष क्लीनिक स्थापना के माध्यम से भी उपचार प्रबंधन होगा। कलेक्टर ने हुसैन टेकरी शरीफ (Hussain Tekri Jaora) की कमेटी के सदस्यों से चर्चा में आग्रह किया कि हुसैन टेकरी शरीफ में आने वाले जो भी मनोरोगी होते हैं, उनके समग्र उपचार के लिए प्रशासन के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें। मरीजों के पंजीयन की व्यवस्था की जाएगी। मानसिक रोगियों को दुआ और दवा दोनों की जरुरत होती है।
ये है मान्यता
हुसैन टैकरी के समीप गंदे पानी के कुंड में मनोरोगी स्वस्थ होने के लिए बैठते हैं। ऊपरी हवा का प्रभाव खत्म करने की मान्यता के नाम पर इस कुंड में मनोरोगियों के बैठने को ठीक नहीं माना गया है। राज्य मानसिक प्राधिकरण भोपाल की उपसंचालक डा. विजया सकपाल ने बैठक में बताया गया कुंड में मल युक्त व सीवरेज का पानी होता है। इसे किसी भी तरह से उपयुक्त नहीं माना जा सकता। अब इस कुंड को बंद किया जाएगा। मानसिक रोगियों को जंजीरों में बांधकर रखने की बजाए अन्य विकल्प को अपनाया जाएगा।
15 बेड किये आरक्षित
जिले में ऐसे सभी स्थानों पर कुरीतियों को बढ़ावा देने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। मेडिकल कालेज डीन डा. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कालेज में मनोरोगियों की चिकित्सा के लिए 15 बेड आरक्षित किए गए। उपचार व दवाई निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
Comments (0)