Raja Bhoj Airport: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर विजिटर्स की एंट्री बंद कर दी गई है। कोई भी विजिटर्स अब टर्मिनल के अंदर हवाई सफर कर आ रहे अपने परिजनों को रिसीव करने नहीं जा पाएंगे। ऑल इंडिया एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ये निर्णय लिया है।
20 जनवरी से 30 जनवरी तक रोक जारी
दरअसल ऑल इंडिया एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिए विजिटर एंट्री बंद करने के निर्देश दिए है। विजिटर एंट्री पर 20 जनवरी से 30 जनवरी तक रोक जारी रहेगी। करीबन 10 दिन तक विजिटर्स एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। वहीं, एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ सुरक्षा बल ने भी विजिटर्स एंट्री बंद करने के साथ सुरक्षा बढ़ा दी है। ये भी पढ़े-Jyotiraditya Scindia: कमलनाथ के तोप वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया करारा जवाब
15 अगस्त और 26 जनवरी पर एंट्री बंद
बता दें कि हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत एयरपोर्ट पर विजिटर एंट्री बंद की जाती है। इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग भी होगी। इसके साथ ही देश एवं दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों के परिजनों को एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर इंतजार करना पड़ेगा।
फ्लाइट कैंसिल
वही बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आने वाले दिनों में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की थोड़ी मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल एयर इंडिया (Air India) ने 1 सप्ताह के लिए दोपहर में आने वाली दिल्ली भोपाल दिल्ली फ्लाइट (Delhi Bhopal flight) को कैंसिल कर दिया है। एयर इंडिया प्रबंधन ने बताया कि, 26 जनवरी पर एयर ट्रैफिक बिजी होने के कारण इन फ्लाइट को रद्द किया गया है।
Comments (0)