छत्तीसगढ़ विधानसभा में दूसरे दिन 7 हजार 331 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित किया गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन 7 हजार 331 करोड रुपए का अनुपूरक बजट पारित किया गया। इससे पहले की अनुपूरक बजट की चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच कई बार तीखी नोकझोंक हुई। अनुपूरक बजट में 4 हज़ार 900 करोड़ रुपए महतारी वंदन के लिए है। बाकी गृह और अन्य विभागों के लिए है। ओपी चौधरी ने कहा विकास के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। शिक्षक भर्ती समेत अन्य विभागों में भी भर्ती होगी। इससे पहले विपक्ष के विधायकों ने कहा कि राज्य सरकार अपनी पहली कैबिनेट की बैठक के निर्णय पर काम नहीं कर पा रही है। राज्य सरकार वित्तीय संसाधन नहीं जुटा पा रही है। अभी तक एक भी पीएम आवास की स्वीकृति नहीं हुई। मजदूरों को ₹10000 नहीं मिल रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता बंद हो गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में दूसरे दिन 7 हजार 331 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित किया गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन 7 हजार 331 करोड रुपए का अनुपूरक बजट पारित किया गया। इससे पहले की अनुपूरक बजट की चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच कई बार तीखी नोकझोंक हुई।
Comments (0)