पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दावा किया कि, बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आपको बता दें कि, कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले भोपाल और ग्वालियर में सिंधी समुदाय के अलग-अलग कार्यक्रमों को संबोधित किया।
आडवाणी का अपमान करने में भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भाजपा के संस्थापक सदस्य लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी का सबसे बेहतरीन नेता करार दिया। वहीं, सिंधी समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, 2008 में एक विवाह समारोह के दौरान सिंधी लोगों ने मुझसे कहा था कि, वे आडवाणी के कारण बीजेपी को वोट देंगे। अब आडवाणी जी कहां हैं? भाजपा ने उनका अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी ने सिंधी समुदाय को धोखा दिया है। वहीं इसके साथ ही उन्होंने सिंधी समुदाय से अपने भविष्य की रक्षा के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
सिंधी भारत में एक प्रतिष्ठित समाज हैं
वहीं, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, सिंधी भारत में एक प्रतिष्ठित समाज हैं। ग्वालियर में सिंधी समुदाय की एक सभा में भाग लेने के बाद बीजेपी नेता ने पत्रकारों से कहा कि, सिंधी समुदाय के नेताओं ने इस देश का नेतृत्व किया है। लालकृष्ण आडवाणी ने जीवन भर कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वह उपप्रधानमंत्री बने। आज भी वह भाजपा के सबसे बेहतरीन नेता हैं। वहीं बिना नाम लिए ही सिंधिया ने कहा कि, जिन लोगों ने समाज को तोड़ा, आपस में झगड़ा कराया, नरसंहार किया, वे अब एकता का पाठ पढ़ा रहे हैं।
Comments (0)