एमपी के प्रशासनिक मुखिया पर अब भी सस्पेंस बरकरार। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इकबाल सिंह बैंस को 2 बार छह माह के लिए सेवावृद्धि दी गई। यह सेवावृद्धि राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने दी। कल हो रहे हैं इकबाल सिंह बैंस सेवा से रिटायर।
फैसला चुनाव आयोग की अनुमति से लिया जाएगा
अभी प्रदेश में आचार संहिता लागू है। ऐसे में अब अगले मुख्य सचिव के नाम का फैसला चुनाव आयोग की अनुमति से ही लिया जाएगा कि इकबाल सिंह बैंस को तीसरी सेवावृद्धि दी जाए या फिर वरिष्ठता के आधार पर नए अधिकारी को प्रभार दिया जाए। सूत्रों का कहना है कि मुख्य सचिव के पद की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है।
3 दिसंबर को प्रदेश में मतगणना
प्रदेश में अगले मुख्य सचिव के नाम को लेकर जल्द निर्णय हो सकता है। 3 दिसंबर को प्रदेश में मतगणना है। ऐसे में यदि इकबाल सिंह बैंस को सेवावृद्धि दी जाती है तो एक माह के लिए होगी। दरअसल, दिसंबर के पहले सप्ताह में 16वीं विधानसभा गठित हो जाएगी। नई सरकार अपने हिसाब से मुख्य सचिव बनाएगी। वहीं, यदि किसी अधिकारी को प्रभारी सीएस बनाया जाता है तो यह पहली बार होगा कि एक सीएस की निगरानी में मतदान और दूसरे की देखरेख में मतगणना होगी।
Comments (0)