चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग 6 अक्टूबर को नरेला विधानसभा के समस्त वार्डों में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, जिसमें कृषि उपज मंडी के पास करोंद रेलवे क्रॉसिंग फ्लाईओवर और स्मार्ट सड़क एवं पुराने शहर में आरिफ नगर से कृषि उपज मंडी मुख्य मार्ग के पास करोंद रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। करोंद क्षेत्र के रहवासियों द्वारा लंबे समय से इस ओवर ब्रिज की मांग की जा रही थी। इस ओवर ब्रिज से ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोगों को बार-बार लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग 6 अक्टूबर को नरेला विधानसभा के समस्त वार्डों में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
Comments (0)