आईटी के नोटिस को लेकर कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि, कल पीएम मोदी झाबुआ आये थे। हमने उनसे सुबह झाबुआ के लिए मां नर्मदा का जल मांगा था लेकिन शाम होते-होते हमें आईटी का समन थमा दिया गया। यह डराना दबाना चाहते हैं तो हम डरने वाले नहीं हैं। जब चुनाव आते हैं तो समन भेजे जाने लगते हैं। सिर्फ कांग्रेस के नेताओं को क्यों समन जारी किया जा रहा है। आईटी ईडी जैसी एजेंसीयों का दुरुपयोग कर रहे हैं। 21 तारीख को हमें बुलाया गया है हम उपस्थित होकर जवाब देंगे।
आईटी के नोटिस को लेकर कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि, कल पीएम मोदी झाबुआ आये थे। हमने उनसे सुबह झाबुआ के लिए मां नर्मदा का जल मांगा था लेकिन शाम होते-होते हमें आईटी का समन थमा दिया गया।
Comments (0)