मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव मतदान के बाद पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पारंपरिक विधानसभा क्षेत्र बुधनी के शाहगंज पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। शिवराज सिंह चौहान सीएम बनने के बाद बुधनी से चौथी बार बीजेपी के प्रत्याशी बने हैं। हर बार की तरह इस बार भी सीएम शिवराज सिंह चौहान नामांकन जमा करने के बाद प्रचार-प्रसार के लिए नहीं पहुंचे और कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रचार की जिम्मेदारी सौंप दी थी।
कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
मतदान वाले दिन के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार (27 नवंबर) को शाहगंज पहुंचे। शाहगंज में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पत्नी साधना सिंह चौहान भी पहुंचीं। खास बात यह रही कि कार्यक्रम के दौरान बारिश हो रही थी। कार्यक्रम के दौरान पत्नी साधना सिंह चौहान ने पति शिवराज सिंह चौहान का संबोधन छाता लगाकर सुना।मंच से उतर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे सीएम
बुधनी में संबोधन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का अलग रुप देखने को मिला। जब वह मंच से संबोधन के बाद, वहां से उतरकर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज अच्छा नहीं लग रहा है मंच पर। आज तो हाथ मिलाने का दिन है, फोटो खिंचाने का दिन है, साथ मिलकर खाना खाने का दिन है। यह कहकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यकर्ताओं के बीच जा पहुंचे।Read More: कांग्रेस को सता रहा विधयाकों की खरीद-फरोख्त का डर, कर्नाटक सरकार को किया अलर्ट
Comments (0)