CG NEWS : छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले के एक गांव में एक महिला और बच्चे की जली हुई लाश मिली है। मेन रोड से लगे खेत में रखे पैरा में धुआँ उठते देखकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद वाहन महिला और बच्चे की लाश दिखी जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के आने तक शव काफी हद तक जल चुके थे जिसकी वजह से शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। घटना शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेतनागर ग्राम की है। पुलिस द्वारा आस-पास पूछताछ किये जाने पर कुछ लोगों ने बताया कि, यहाँ कुछ लोग कार में आए थे। उसके बाद यहाँ से धुआँ उठा दिखा तो आकर देखा तो कुछ कपड़े और जलता हुआ हाथ दिखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी, दोनों का शरीर इस तरह से जल चुकी है कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है।
Read More: CG NEWS : रायपुर क्रिकेट संघ ने 3500 रुपए वाली टिकट के दाम घटाकर 2 हजार रुपए किये।
इस मामले में एसएसपी सदानंद कुमार का कहना है कि, प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है महिला और बच्चे की कहीं और हत्या कर यहां पर लाशों को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है इसके लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है लाशों के पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी फिलहाल लाश की शिनाख्ती नहीं हो पाई है इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
Comments (0)