पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के बरांझ स्टेशन पर ब्लाक के कारण रतलाम मंडल से चलने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी। मंडल के इंदौर स्टेशन से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 5 से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 6 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इस दौरान पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को अन्य माध्यमों से यात्रा करना होगी।
अपग्रेडेशन कार्य के कारण रहेगी निरस्त
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल क प्रयागराज स्टेशन पर मेजर अपग्रेडेशन कार्य किया जाना है। इस कार्य के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल एक्सप्रेस 28 नवंबर से 2 जनवरी तक निरस्त रहेगी। वहीं दो दिसंबर से 6 जनवरी तक नाहरलगुन से चलने वाली 09526 नाहरलगुन-ओखा स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।Read More: मतगणना को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां तेज, तीन भागों में दिया जायेगा प्रशिक्षण
Comments (0)