Budget 2024: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार देश का बजट पेश किया। केंद्रीय बजट को लेकर एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, आज देश का बजट वित्त मंत्री ने पेश किया। मोदी जी की सरकार बनाने के लिए मध्य प्रदेश में जनता ने सभी 29 सीट दी, पर जनता के साथ धोखा किया गया। किसानों के लिए कई बड़ी बातें कही गई थी। मध्य प्रदेश को केवल झुनझुना मिला है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि, देशभर में 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही गई थी, रोजगार देने की बात कही गई थी, दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी भारत में बढ़ रही है। पहले सिंगल झूठ अब डबल झूठ के साथ सरकार काम कर रही है। बजट में कांग्रेस के न्याय पत्र की नकल करने की कोशिश की गई हैं।
उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश की जनता के साथ इस बजट में केवल धोखा हुआ है। इसके अलावा मंत्री नागर सिंह चौहान मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, यह व्यवहार आदिवासियों का अपमान है। इसके साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव के जमीन न बेचने और कर्ज लेने वाले बयान पर जीतू पटवारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आदत पड़ गई है कर्ज लेने की।
Comments (0)