MP News: मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने गुरुवार को दावा किया कि, सत्ता में कांग्रेस (MP News) की वापसी पर उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की महत्वाकांक्षी योजना से राज्य के सरकारी खजाने पर कर्ज का बोझ नहीं बढ़ेगा। कमलनाथ ने इंदौर में संवाददाताओं से बात करेत हुए कहा कि, इस योजना से सूबे पर कर्ज का बोझ नहीं बढ़ेगा ‘क्योंकि कांग्रेस के सत्ता में आने पर राज्य सरकार का वित्तीय प्रबंधन उम्दा रहेगा।’
कर्ज का उपयोग क्या हुआ
कमलनाथ ने दावा किया कि, राज्य की मौजूदा बीजेपी सरकार ने 3.30 लाख करोड़ रुपये का कर्ज ले रखा है। पीसीसी चीफ ने कहा, ‘‘इस कर्ज को चुकाने के लिए राज्य सरकार को और लोन लेना पड़ेगा। लेकिन इस कर्ज का उपयोग क्या हुआ? क्या इस कर्ज से पेंशनरों, आशा कार्यकर्ताओं, संविदा कर्मियों आदि को लाभ हुआ?’’
उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त
वहीं कमलनाथ ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने 3.30 लाख करोड़ रुपये के कर्ज का इस्तेमाल बड़े-बडे़ ठेके देने में किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आपको समझाने की जरूरत नहीं है कि ये ठेके किन लोगों को दिए गए।’’ गौरतलब है कि कमलनाथ ने गुरुवार को ही ऐलान किया कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में लौटेगी, तो उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी और 200 यूनिट तक बिजली खपत का बिल मौजूदा दर के मुकाबले आधा किया जाएगा।
Comments (0)