मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव से आज सोमवार को श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज ने उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान आध्यात्मिक और सामाजिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को शुभाशीष देते हुए उनके सफल और जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की। इसके साथ साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम मोहन यादव को श्री कल्कि धाम आने का स्नेहिल आमंत्रण भी दिया।
वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी आचार्य प्रमोद कृष्णम के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनके सतत मार्गदर्शन और आशीर्वाद की कामना की। यह मुलाकात सौहार्द और आध्यात्मिक संवाद का प्रतीक रही, जिससे प्रदेश में सकारात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा। इस भेंट के बाद दोनों ही व्यक्तित्वों के बीच आपसी सहयोग और संबंधों को और मजबूत करने की आशा जताई गई।
Comments (0)