मऊगंज की निहाई नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसा पैपखार गांव में रविवार सुबह हुआ। मृतकों में दो सगे भाई और उनका ममेरे भाई शामिल हैं।
नदी में नहाने गए थे तीनों भाई
रविवार सुबह तीन युवक अमन तिवारी, अभय तिवारी और उनके मामा का बेटा अभिषेक मिश्रा निहाई नदी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान अभिषेक गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने के लिए अमन और अभय भी तेजी से आगे बढ़े, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने से तीनों ही नदी में डूब गए।
अमन और अभय तिवारी, मऊगंज के पैपखार गांव के निवासी थे वहीं, अभिषेक मिश्रा दुगोली गांव का निवासी था और मऊगंज स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। अभिषेक रविवार को छुट्टी होने पर शनिवार के दिन अपनी बुआ के घर पैपखार आया हुआ था।
Comments (0)