मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर निवासी नवदम्पति राजा और पत्नी श्रीमती सोनम रघुवंशी के मेघालय भ्रमण के दौरान शिलांग में लापता होने के समाचार पर चिंता व्यक्त है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा से दूरभाष पर चर्चा कर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम लापता नवदम्पति की सुरक्षित वापसी के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने आश्वस्त किया है कि राज्य की पुलिस और प्रशासन अमला गंभीरता से नवदम्पति का पता लगा रहा है। सीएम संगमा ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले में मेघालय प्रशासन से निरंतर संपर्क बनाए रखने और समन्वय के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से मेघालय पर्यटन के लिए गए राजा और सोनम के सकुशल अपने घर वापस लौटने की प्रार्थना भी की है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी (30) और सोनम रघुवंशी (25) की 11 मई को शादी हुई थी। उसके बाद 20 मई को दोनों घूमने के लिए मेघालय और अन्य स्थान पर गए थे। बताया जा रहा है कि 26 मई को उनके परिजनों की दोपहर में बात हुई थी। उनका कहना था कि वह अभी मेघालय के शिलांग में है। यहां पर उन्होंने होटल को खाली करने के बाद नाश्ता किया और उसके बाद अचानक से उनका फोन बंद आने लगा। किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था।
इसके बाद ने परिजनों ने तत्काल इंदौर क्राइम ब्रांच से संपर्क किया। वहीं इंदौर पुलिस ने मेघालय पुलिस से संपर्क कर लापता हुए दंपति को तलाशने के लिए अभियान की शुरुआत की। बताया जा रहा है कि उन्होंने जो किराए पर एक्टिवा ली थी, वह भी लावारिस हालत में मिली है, जिसमें चाबी लगी हुई है, लेकिन दंपति का कोई पता नहीं चल पाया है। दंपति के दो परिजन शिलांग के लिए रवाना हो गए हैं। अब वह भी वहां पर उनकी तलाश कर रहे हैं।
Comments (0)