मध्य प्रदेश की पूरी सरकार 3 जून को नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले पचमढ़ी में रहेगी। मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। बैठक किस जगह की जाएगी, इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। बारिश की स्थिति के मद्देनजर आवश्यक इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
3 जून को पचमढ़ी में मोहन कैबिनेट की पहली बैठक होगी। इसमें सभी मंत्री और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक कराने के लिए जिला प्रशासन ने अभी तक ओल्ट होटल के सामने का मैदान सहित कई होटल, रिसोर्ट आदि देखे हैं। इसमें से किसी एक जगह का चयन किया जाना है। बैठक में शामिल होने वाले मंत्री अधिकारियों का आना 2 जून से शुरू हो जाएगा। इसलिए उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्थाओं के लिए होटल रिसोर्ट भी देखे जा रहे हैं। एक दो दिन में बैठक का स्थल तय कर लिया जाएगा।
Comments (0)