कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ का आज जांजगीर-चांपा से आगाज़ होगा। दोपहर 3 बजे आयोजित इस रैली में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, तीनों सह-प्रभारी, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। कांग्रेस इस रैली के माध्यम से घर-घर संविधान की बात पहुंचाने और आरक्षण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की योजना बना रही है। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी है।
कांग्रेस के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने तैयारियों पूरी कर ली है। रविवार को कांग्रेस के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और विधायक ब्यास कश्यप सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह
विधायक ब्यास कश्यप ने बताया कि संविधान ही है जो इस देश की एकता का अक्षुण्ण बनाए हुए है, जिसके कारण आज कांग्रेस पार्टी अब गली-गली, घर-घर जाकर लोगों को संविधान से मिले मौलिक अधिकारों के बारे में चर्चा करेगी। कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। यह रैली संभाग स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता के शामिल होने की उम्मीद है।
Comments (0)