मध्य प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। वहीं इंदौर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि बुधवार को शहर में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री यूके, केरल और मुंबई से जुड़ी है। इंदौर में पिछले पांच दिनों में कुल 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस साल जनवरी से अब तक शहर में कुल 15 कोविड-19 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा उज्जैन में 1 कोविड केस सामने आया है। इसे देखते हुए एमपी में अब तक 16 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं। इन नए मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।
इंदौर में 4 नए पॉजिटिव केस
दरअसल, इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, हाल ही में जो चार मरीज मिले हैं, उनमें 43 साल की महिला है जो यूके से लौटी है। दूसरी संक्रमित 30 साल की महिला केरल से यात्रा करके लौटी है। तीसरा मरीज 50 साल का पुरुष है जो हाल ही में मुंबई से इंदौर लौटा है। वहीं चौथा मरीज इंदौर की 53 साल की महिला है।
भारत में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना
बता दें कि कोरोना वायरस एक बार फिर पूरे भारत में अपना पांव पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
Comments (0)