मध्य प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं। फेसिलिटी टनल की छत पर छाया, मेटिंग, ठंडा पेयजल, जंबो कूलर, पंखे और बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। इससे श्रद्धालु कतार में खड़े होकर भगवान के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर में सूचना बोर्ड लगाकर भस्मारती, मंदिर में प्रवेश और दान से जुड़ी जानकारियां साझा की गई हैं। इसके साथ ही समिति ने यह भी साफ कर दिया है कि कोई भी श्रद्धालु किसी अनाधिकृत व्यक्ति या कर्मचारी को अतिरिक्त पैसे न दें।
मंदिर समिति ने किए ये खास इंतजाम
दरअसल, इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं। इसी के चलते उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने कई अहम कदम उठाए हैं। अवंतिका द्वार के पास फेसिलिटी टनल की छत पर छाया, मेटिंग, ठंडा पेयजल, जंबो कूलर और पंखों की व्यवस्था की गई है। दर्शनार्थियों के लिए जूता स्टैंड को भी सुविधाजनक स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा कतार में खड़े श्रद्धालुओं के लिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन सुलभ बनाने के लिए छत पर बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है।
Comments (0)