श्रीनगर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए सोमवार शाम इंदौर में कांग्रेस ने 'जय हिंद' यात्रा निकाली। यात्रा मधुमिलन चौराहा स्थित जवाहर प्रतिमा से गीता भवन स्थित अम्बेडकर प्रतिमा तक निकाली। इस यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए। इस यात्रा में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय, हमारे सैनिक, हमारा गौरव है और जय हिंद के नारे लगाए। यात्रा बैंड-बाजे और देशभक्ति गीतों के साथ निकाली। यात्रा का स्वागत जगह-जगह पुष्पवर्षा से किया। यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त ने किया।
कई जगह लगा ट्रैफिक जाम
इंदौर में सोमवार शाम को तकरीबन 30 मिनट तक शास्त्री ब्रिज मधु मिलन गीता भवन सहित कई जगह ट्रैफिक जाम लगा। दरअसल कांग्रेस द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस कारण मधु मिलन चौराहा, शास्त्री ब्रिज, गीता भवन चौराहा पर जाम लग गया जिसमे सैकड़ो वाहन चालक जाम में फंसे थे। ट्रैफिक पुलिस जवानों ने जाम को खुलवाया।
Comments (0)