मैहर, एमपी के मैहर में नेशनल हाईवे-30 पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब छठी कार्यक्रम से लौट रहे बोलेरो वाहन को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कटिया के पास पीछे से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए और सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।
सुबह 6 बजे की घटना
घटना मैहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटिया गांव के पास सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। बोलेरो सवार सभी लोग सीधी जिले के रहने वाले हैं और छठी कार्यक्रम से मैहर लौट रहे थे। रास्ता भटकने पर जैसे ही वाहन को मोड़ने की कोशिश की गई, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए।
घायलो की चीख सुनकर पहुंचे ग्रामीण
हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत डायल 100 और 108 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी को तत्काल मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में रीवा के संजयगांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है।
Comments (0)