मध्य प्रदेश में इस बार मई महीने में गर्मी की बजाय-आंधी बारिश का दौर चल रहा है। 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है लेकिन पहले दिन प्रदेश के एक भी जिले में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान नहीं दर्ज किया गया। बल्कि मंडला, छिंदवाड़ा, बैतूल समेत कई शहरों में पानी गिरा। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में दिन के पारे में गिरावट रही। सिर्फ एक शहर खजुराहो में ही पारा 40 डिग्री पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस बार दिन के तापमान में 10 डिग्री कम है। सोमवार को इंदौर, जबलपुर समेत 44 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक आंधी की रफ्तार हो सकती है।
नौतपा का पहला दिन रहा ठंडा
प्रदेश में इस बार नौतपा का पहला दिन ठंडा रहा। सिर्फ एक शहर खजुराहो में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जबकि पिछले साल नौतपा के पहले दिन खरगोन, खंडवा, रतलाम, राजगढ़ में 45 डिग्री या इससे अधिक पारा रहा था।
इसलिए बदला प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने की वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इस वजह से आने वाले चार दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Comments (0)