मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ की वजह से मौसम बदला हुआ है प्रदेश की कई जिलों में लगातार बारिश ओले के साथ तेज हवाएं चल रही है। आज भी प्रदेश भोपाल इंदौर जबलपुर समेत प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश के तेज आंधी का अलर्ट है। जबकि ग्वालियर समेत 16 जिलों में ओले गिरने का अनुमान है। कुछ जिलों में हवा की रफ्तार 60Km प्रतिघंटा तक रह सकती है।
भोपाल में रात में चला बारिश का दौर
इससे पहले सोमवार रात 10 बजे से भोपाल में तेज बारिश, आंधी का दौर शुरू हो गया। बैरागढ़, इंदौर-भोपाल रोड, करोंद समेत कई इलाकों में तेज आंधी चली। जबकि दिन में शाजापुर, नीमच, सीहोर में ओले गिरे, जबकि गुना में आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि शादी का टेंट तक उड़ गया। भोपाल, ग्वालियर, मंदसौर, रायसेन, विदिशा, रतलाम, भिंड, छतरपुर, मऊगंज,पन्ना, खरगोन समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।
एक दिन में ही लुढ़का 8 डिग्री से ज्यादा पारा
सोमवार को आंधी, बारिश और ओले गिरने की वजह से अधिकांश शहरों में दिन के तापमान में खासी गिरावट हो गई। रायसेन सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 27.4 डिग्री पहुंच गया। एक ही दिन में 8.6 डिग्री की गिरावट हुई। उज्जैन में 5.5 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 35.5 डिग्री पर आ गया।भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में भी पारे में गिरावट हुई।
प्रदेश में इसलिए बदला मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस, दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। सोमवार को कई जिलों में आंधी, ओले-बारिश का दौर बना रहा। वहीं, मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। 9 अप्रैल तक आंधी, बारिश का अलर्ट है।
Comments (0)