मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत अचानक माथमौर गांव का दौरा किया। यह दौरा बिना किसी पूर्व सूचना के हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री के पहुंचते ही गांव में उत्साह की लहर दौड़ गई।मुख्यमंत्री ने गांव के बीच स्थित महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और वहां मौजूद ग्रामीणों से सीधे संवाद किया।
नवविवाहिताओं को भी जल्द मिलेगा महतारी वंदन का लाभ
चौपाल में मुख्यमंत्री ने गांववासियों से शासकीय योजनाओं के लाभ की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई बहुओं को जल्द ही महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। वहीं ग्राम सरपंचों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों की सूची तैयार कर भेजने के लिए निर्देशित किया।
Comments (0)