छत्तीसगढ़ में इस बार नौतपा की शुरुआत भीषण गर्मी की जगह बारिश और तेज हवाओं के साथ हुई. प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत बनी हुई है. रविवार को कई इलाकों में हल्की से लेकर 4 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. अगले एक सप्ताह तक बारिश, आंधी और गरज-चमक का दौर जारी रहने की संभावना है. वहीं अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रायपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रहा.
कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार सुबह बालोद, राजनांदगांव, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा ( 60 से 80 KMPH) की संभावना जताई है. इन क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (40-60 KMPH) की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Comments (0)