छत्तीसगढ़ का बस्तर नक्सलमुक्त हो गया है. केंद्र की मोदी सरकार ने बस्तर जिले को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सूची से हटा दिया गया है. केंद्र सरकार की ओर से LWE लिस्ट से नाम हटाए जाने के फैसले से क्षेत्र में निवेश और विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है. इससे न सिर्फ बस्तर की छवि बदलेगी, बल्कि रोजगार और पर्यटन के अवसरों में भी वृद्धि होगी.
नक्सलमुक्त हुआ बस्तर
पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगले चैत्र नवरात्र तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने नक्सलियों ने हथियार डालने की भी अपील की थी. शाह ने कहा था कि अब वो समय चला गया जब यहां गोलियां चलती थीं और बम फटते थे. मैं उन सभी लोगों से, जिनके हाथ में हथियार हैं, सभी नक्सली भाइयों से, हथियार छोड़ने की अपील करता हूं. बस्तर नक्सलमुक्त हो गया और सरकार ने बस्तर का नाम LWE लिस्ट से हटा दिया.
Comments (0)