पहलगाम आतंकी हमले के दौरान स्थानीय गाइड नजाकत अहमद शाह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कई पर्यटकों की जान बचाई. अब नजाकत अहमद पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान आया है. सीएम विष्णु देव साय कश्मीरी गाइड के फैन हो गए हैं. उन्होंने नजाकत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरे मुस्लिम सुमदाय को बदनाम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सभी मुसलमान बुरे नहीं होते और कुछ लोगों की वजह से समुदाय बदनाम हो रहा है। पहलगाम में जब आतंकी हमला कर रहे थे, तो एक कश्मीरी युवक पर्यटकों को बचा रहा था. यह कहना गलत होगा कि मुसलमान बुरे हैं, क्योंकि बहुत लोग अच्छे भी हैं. इसी के साथ सीएम विष्णु देव साय ने नजाकत अहमद शाह का धन्यवाद व्यक्त किया क्योंकि उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की जान बचाई थी.
आतंकी हमला होते ही नजाकत ने लोगों को बचाया
दरअसल, 22 अप्रैल को, जब पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने हमला किया, उस दौरान 30 वर्षीय नजाकत अहमद शाह छत्तीसगढ़ के रहने वाले 11 लोगों के एक ग्रुप को गाइड कर रहे थे. इनमें चार कपल और 3 बच्चे थे. आतंकियों ने जब गोलियां चलानी शुरू कीं तो नजाकत ने दो बच्चों को अपनी गोद में उठाया और मौके से भागने लगे. उन्होंने बाकी लोगों को भी सुरक्षित उस जगह से निकालने में मदद की.
Comments (0)