मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के आधे हिस्सों में तेज गर्मी और आधे में वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 25 मई से 2 जून तक नौतपा में भी बारिश होने के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार, एमपी में अरब सागर में बने चक्रवात के प्रभाव से रुक-रुककर बारिश होगी। आधे प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी,अनूपपुर, बैतूल, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर खरगोन, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में आंधी, बारिश की संभावना है।
वहीं राज्य के ग्वालियर चंबल और सागर संभाग में तेज गर्मी का अलर्ट है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू की चेतावनी जारी की गई है। रविवार के मौसम की बात करें तो ग्वालियर, शिवपुरी, टीकमगढ़, खजुराहो, सीधी, गुना में सबसे ज्यादा 43 डिग्री तापमान या इससे अधिक रहा। खजुराहो में 43.8 डिग्री, ग्वालियर-गुना में 43.7 डिग्री, सीधी में 43.4 डिग्री, शिवपुरी-टीकमगढ़ में पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि खंडवा, दमोह, सतना, सागर, रीवा, उमरिया, रायसेन और रतलाम में पारा 40 डिग्री से अधिक रहा।
Comments (0)