मध्यप्रदेश सरकार की अगली कैबिनेट बैठक इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित की जाएगी। 20 मई को मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होगी सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, बीते साल हमने उनके सम्मान में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए थे। 20 मई को जिस राजवाड़ा का काम महारानी अहिल्याबाई होलकर के द्वारा पूरा कराया गया था। उसमें कैबिनेट की बैठक हम करने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यह उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ऐसा पहली बार होगा तो इंदौर के राजवाड़ा में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।” सीएम ने आगे कहा, 31 मई तक हम लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे। राजधानी भोपाल में भी महारानी अहिल्याबाई होलकर के सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेंगे। रात के समय एक नाटक के माध्यम से महारानी अहिल्याबाई के जीवन वृतांत को जानने का हमें मौका मिलेगा। महाराष्ट्र के कलाकार अपने अभिनय के माध्यम से उनके जीवन के बारे में जानकारी देंगे।
मध्यप्रदेश सरकार की अगली कैबिनेट बैठक इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित की जाएगी। 20 मई को मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होगी
Comments (0)