कोरबा में रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में तड़के सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से आगजनी की घटना सामने आई। इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मरीज और परिजन चीख-पुकार मचाते हुए अस्पताल से बाहर निकले।
बताया जा रहा है कि अस्पताल के तीसरी मंजिले में स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से आगजनी की घटना सामने आई है।
सरकारी अस्पताल में लगी आग
घटना की सूचना मिलते ही ही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। दमकल वाहन की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Comments (0)