राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों को एक नई सुविधा मिलने जा रही है। बता दें कि यात्रियों के लिए 'रेड आई' फ्लाइट शुरू करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल भोपाल से सिर्फ पुणे के लिए ही नाइट फ्लाइट उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही बेंगलुरु और दिल्ली जैसे बड़े शहरों के लिए भी ऐसी फ्लाइट शुरू की जा सकती है। इसके अलावा पुणे, मुंबई और हैदराबाद के लिए भी ऐसी फ्लाइट शुरू होने की संभावना है, जिससे भोपाल से इन शहरों के लिए नाइट कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
भोपाल से बेंगलुरु और दिल्ली के लिए शुरू होगी रेड आई फ्लाइट्स
दरअसल, अगस्त से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच रेड आई फ्लाइट शुरू करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल भोपाल से पुणे के लिए रात में एक ही फ्लाइट है, इसे देखते हुए जल्द ही रात में दो और फ्लाइट शुरू की जा सकती हैं। इसके अलावा मुंबई और हैदराबाद के लिए भी जल्द ही रेड आई फ्लाइट शुरू की जा सकती है।
रेड-आई फ्लाइट क्या है
रेड-आई फ्लाइट का मतलब किसी भी ऐसी फ्लाइट से है जो देर रात को रवाना होती है और अगली सुबह पहुंचती है। आमतौर पर ये उड़ानें रात 9 बजे के बाद रवाना होती हैं और सुबह 5 या 6 बजे पहुंचती हैं।
भोपाल से शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट
वहीं, दूसरी ओर भोपाल से विदेश के लिए सीधी फ्लाइट जल्द ही शुरू होने जा रही हैं। इस योजना पर एयरलाइंस कंपनियों ने सहमति दे दी है।
Comments (0)