एमपी बोर्ड साल 2025 में 10वीं-12वीं में असफल रहे छात्रों को दूसरा मौका दे रहा है। वहीं अपनी सफलता से नाखुश छात्र भी अंक बढ़ाने के लिए भी दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए एमपी बोर्ड ने दूसरी मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। वहीं आवेदन भी शुरू हो गए है। हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी द्वितीय परीक्षा के लिये एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 7 मई से फार्म भरे जाना शुरू हो गये है। फार्म 21 मई 2025 तक रात्रि 12 बजे तक भरे जा सकेंगे।
इस दिन से शुरू होगी परीक्षा
10वीं की द्वितीय परीक्षा 17 जून से 26 जून 2025 तक और 12वीं द्वितीय परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर अधिक जानकारी देखी जा सकती है।
10वीं 76.22 और 12वीं में 74.48% छात्र हुए हैं पास
आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है। प्रज्ञा को 500 में से 500 अंक मिले है। वहीं 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। प्रियल को 500 में से 492 अंक मिले हैं। एमपी बोर्ड 10वीं 76.22 प्रतिशत और 12वीं में 74.48 फीसदी छात्र पास हुए है।
Comments (0)