रीवा को नवीन कोर्ट भवन की सौगात मिली है। 95.93 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ यह कोर्ट भवन मध्यप्रदेश की सबसे खूबसूरत कोर्ट बिल्डिंग है। सुप्रीम कोर्ट और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस की मौजूदगी में सीएम डॉ. मोहन यादव नवीन कोर्ट भवन का लोकार्पण किया।
नवीन कोर्ट भवन का सीएम ने किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 मई को जबलपुर से रीवा पहुंचे और यूनिवर्सिटी रोड स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।
नवीन कोर्ट का कुल एरिया
नवीन जिला सत्र न्यायालय परिसर यूनिवर्सिटी रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने है। इस कोर्ट परिसर में 3 भवन बनाए गए हैं, जिसमें से एक मुख्य भवन, सर्विस भवन और बार भवन शामिल हैं। नवीन जिला कोर्ट के तीनों भवनों का कुल एरिया 35123.66 वर्ग मीटर है। जिसमें मुख्य बिल्डिंग का एरिया 18224.58 वर्ग मीटर, सर्विस भवन का एरिया 8439.54 वर्ग मीटर तथा बार भवन का क्षेत्रफल 8439.54 वर्गमीटर है।
Comments (0)